
रिजर्व बैंक ने पूछा : अडाणी कितने पानी में
संसद में संग्राम विपक्ष बोला-जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट से कराई जाए जांच
अडाणी समूह को लेकर शेयर बाजार में मची उठा-पटक और संसद में हंगामे के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों से अडाणी समूह को दिए गए कर्ज का ब्योरा मांगा है। बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि बड़े ऋण संबंधी आंकड़ों की जानकारी के तहत आरबीआई नियमित रूप से बैंकों के बड़े कॉरपोरेट उधारकर्ताओं का ब्योरा लेता है। कई बार बैंक गिरवी रखी गई प्रतिभूतियों के बदले उधार देते हैं और अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों के इक्विटी शेयरों की कीमत में भारी गिरावट के चलते गिरवी रखी गई प्रतिभूतियों की कीमत भी घट सकती है। इसी के तहत यह जानकारी मांगी गई है।
उधर, इस मामले को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा में काम नहीं हो सका और दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर 2 बजे तक और फिर अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने अडाणी समूह के वित्तीय लेन-देन की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या सुप्रीम कोर्ट से कराने की मांग की। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी में संवाददाताओं से कहा, ‘लोगों के हितों और एलआईसी, एसबीआई के निवेश को ध्यान में रखते हुए, हम चर्चा की मांग कर रहे हैं। हमारी मांग है कि जेपीसी गठित करके इसकी जांच हो या सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्व में इसकी जांच हो। जांच होने पर प्रतिदिन रिपोर्ट जनता के समक्ष रखी जाए ताकि पारदर्शिता रहे और लोगों को विश्वास रहे कि उनका पैसा बचा है।’
लोकसभा की बैठक शुरू होने पर स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के सदस्यों ने आसन के पास आकर नारेबाजी करते हुए अडाणी समूह मामले में चर्चा कराने और समूह की कारोबारी प्रक्रियाओं की जांच कराने की मांग की। हंगामा नहीं थमने पर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी। सदन की बैठक जब फिर शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा में भी विभिन्न मुद्दों पर कार्य स्थगन के प्रावधान वाले नियम 267 के तहत चर्चा कराने की मांग पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित रही और बैठक को एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा में भी शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं हो पाया।
शेयर धड़ाम अडाणी एंटरप्राइजेज 26% टूटा
अडाणी समूह के शेयरों में बृहस्पतिवार को लगातार छठे दिन भी गिरावट रही। एफपीओ वापस लेने के एक दिन बाद अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर लगभग 26 प्रतिशत टूट गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 26.50 प्रतिशत टूटकर 1,564.70 रुपये पर आ गया। अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 6.13 फीसदी, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस में 10-10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अडाणी विल्मर में पांच फीसदी, एनडीटीवी में 4.99 फीसदी और अडाणी पावर में 4.98 फीसदी की गिरावट आई। अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 5.33 फीसदी और एसीसी के 0.05 फीसदी चढ़े।