दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

मुख्यमंत्री खट्टर ने 5 टीबी मरीजों को लिया गोद

हरियाणा को 2025 तक तपेदिक मुक्त बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त कर लिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को टीबी के 5 मरीजों को गोद लिया और उन्हें टीबी किट प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के संकल्प के तहत प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने उद्योगपतियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शैक्षिक संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं, गैर-सरकारी संगठनों और निर्वाचित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे इस कार्य से जुड़ें और टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार एवं उनके परिजनों को भावनात्मक एवं सामाजिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई। इस पहल के तहत निक्षय 2.0 प्लेटफॉर्म के माध्यम से टीबी रोगियों को मदद की जा रही है। कोई भी व्यक्ति या संस्था निक्षय 2.0 वेब पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करके निक्षय मित्र के रूप मे शामिल होकर टीबी मरीजों की मदद कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर स्तर पर जन-सहयोग की आवश्यकता होती है। इसलिए सभी नागरिक टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोग करें। उन्होंने इस

मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में हरिहर नीति के तहत आयोजित बैठक में कहा कि विकास की रोशनी से कोई बच्चा वंचित नहीं रहेगा, हमारा घर और परिवार एक ही है, जिसका कोई नहीं उसके हम, इस भावना से काम करें। मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी या जरूरत हो तो उनके घर के द्वार हमेशा खुले हैं। सरकार का उद्देश्य अभिभावकों द्वारा छोड़े गए ऐसे बच्चों को हरिहर नीति के तहत बाल देखरेख संस्थानों में रखकर उनका पालन-पोषण कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। साथ ही, जिन अभिभावकों ने बाल देखरेख गृहों में रहते हुए 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, उन्हें शैक्षणिक, वित्तीय सहायता और रोजगाार सरकार द्वारा प्रदान करना है। इस अवसर पर बच्चों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया और मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को सम्मानित किया।

अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने की अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार टीबी हारेगी और प्रदेश जीतेगा।

विकास की रोशनी से कोई बच्चा नहीं रहेगा वंचित : सीएम

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button