दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

बजट में  सरकार ने मध्यमवर्ग को दी बड़ी राहत : बजाज

 

यमुनानगर, : हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टीज के  पूर्व  प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रताप बजाज ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट बेहद संतुलित और प्रगतिशील है  जो देश की उन्नति को गति देगा । श्री बजाज ने कहा की  ब॒नियादी विकास में निवेश से अर्थव्यवस्था की उत्पाद बढ़ेगी और रोजगार  के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के बुनियादी विकास और विश्वास तथा लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला एक पारदर्शी बजट सिद्ध होगा ।  श्री बजाज ने कहा की बजट में विशेष रूप से मध्यम वर्ग और करदाताओं को बड़ी राहत दी गई है । बजट कई विचारों में सकारात्मक है। बजट का केवल मांग और खपत ही नहों बल्कि इंफ्रास्टक्चर पर भी असर होगा।

श्री बजाज ने  बताया कि ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक पर सकारात्मक प्रभाव होगा । वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023 – 24 में भारत की नॉमिनल जी.डी.पी. 10.5% की दर से बढ़ने और 301 लाख करोड़ रूपए रहने का अनुमान है । प्रत्यक्ष कर संग्रह भी 10.5%  की समान दर से बढ़ेगा ।

श्री बजाज ने कहा की कि बजट का खास आकर्षण आयकर का नया ढांचा है । छूट की सीमा बढ़ाकर नए टैक्स स्लैब लाए गए है । इन फैसलों से लोगो के पास खर्च के लिए ज्यादा पैसे होंगे, इसमे घरेलू मांग और खपत में इजाफा होगा ।

श्री बजाज ने कहा की  बताया कि इस बजट से घरेलू उद्योग – कुटीर उद्योग, छोटे व्यापारी, किसान, मजदूर, सरकारी कर्मचारियो, घरेलू महिलाओ को लाभ होगा । गर्ग ने कहा कि सरकार ने महिलाओ के लिए नई योजना महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की घोषणा की है, इसमे महिलाए 2 साल तक 2 लाख रूपए जमा कर सकती है इस पर 7.5% ब्याज मिलेगा ।

हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टीज के  पूर्व  प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रताप बजाज का मानना है की  इसी तरह वरिष्ठ नागरिको के लिए भी अहम घोषणा की गई है । सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में सलाना निवेश की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की गई है ।  यह सेवानिवृत लोगो के लिए सकारात्मक कदम है, इसमे अभी 8% की दर से ब्याज मिलता है । मोदी सरकार उचाईयो की बुलंदी पर है । मोदी के आगे विपक्ष बोना है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button