
आई-ड्रॉप्स बनाने से रोका गया ग्लोबल फार्मा को
दवा से अमेरिका में दृष्टिहीनता का मामला
अमेरिका में आई ड्रॉप से दृष्टिहीनता के मामले में भारतीय औषधि नियामक निकायों द्वारा तमिलनाडु के ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर के संयंत्र के निरीक्षण के एक दिन बाद जांच पूरी होने तक उसे नेत्र रोग संबंधी सभी उत्पादों का निर्माण रोकने को कहा गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी द्वारा आई ड्रॉप वापस लेने के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और राज्य औषधि नियंत्रक की टीम ने तमिलनाडु में चेन्नई से 40 किलोमीटर दूर कांचीपुरम में संयंत्र का दौरा किया। टीम ने आई ड्रॉप-आर्टिफिशियल टियर्स के नमूने भी एकत्र किए। भारत में यह आई ड्रॉप नहीं बेचा जाता है।
कंपनी के निर्माण स्थल पर संयुक्त जांच 3 फरवरी को केंद्र और राज्य के वरिष्ठ औषधि अधिकारियों की टीम द्वारा तमिलनाडु के औषधि नियंत्रण निदेशक और सीडीएससीओ के सहायक औषधि नियंत्रक (दक्षिण क्षेत्र) की देखरेख में की गई थी। जांच के दौरान पाया गया कि, कंपनी ने अमेरिका को आई ड्रॉप के 24 बैच की दो खेप का निर्यात किया, जिनका निर्माण 2021 और 2022 में हुआ था। जांच के दौरान उक्त बैच का कोई स्टॉक नहीं मिला।