जम्मू एन्ड काश्मीरदिल्ली एनसीआरदेश-दुनियाहरियाणा

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन हो गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुशर्रफ ने दुबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस ली। 79 वर्षीय मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। मुशर्रफ 2016 से दुबई में ही रह रहे थे। मुशर्रफ का जो अंतिम वीडियो सामने आया उसमें वह चलने में असमर्थ दिख रहे थे। वह खाना भी नहीं खा पा रहे थे। 11 अगस्त, 1943 को परवेज मुशर्रफ का जन्म नई दिल्ली के दरियागंज में हुआ था। 1947 में विभाजन के महज कुछ दिन पहले ही उनका पूरा परिवार पाकिस्‍तान पहुंचा। उनके पिता सईद पाकिस्‍तान सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ जुड़े। उल्लेखनीय है कि परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाई गई थी। मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में रह रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button