
14 साल के बच्चे की हत्या, शव जंगल में दफनाया
गुहला के गांव रीवाड़ जागीर में 14 वर्षीय किशोर की हत्या कर शव को गांव के साथ लगते जंगल में दफना दिया। चीका पुलिस ने आज जंगल में मिट्टी को खोद कर बच्चे का शव बरामद किया है और हत्या का मामल दर्ज की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 9वीं कक्षा में पढऩे वाला गांव रीवाड़ जागीर का 14 वर्षीय सुमित शनिवार को गांव से अचानक गायब हो गया। सुमित के परिजन रात भर उसे ढूंढ़ते रहे लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने चीका थाना में बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। रविवार को ग्रामीण बच्चे की तलाश में गांव के साथ लगते जंगल में गए तो वहां पर मिट्टी में से बच्चे का पांव नजर आया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद डीएसपी गुहला सुनील कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। मिट्टी से शव को बाहर निकाला तो वह लापता गांव रिवाड़ जागीर के सुमित का था। ग्रामीणों की मांग पर डीएसपी गुहला सुनील कुमार ने क्राइम आफ स्क्रीन व डॉग स्कवाइड की टीम को मौके पर बुलाया और सबूत जुटाने का प्रयास किया।
मृतक सुमित के चाचा शिव कुमार ने बताया उनका भतीजा नौवी कक्षा का छात्र था और साथ लगते गांव बलबेहड़ा स्कूल में पढ़ता था। शिव कुमार ने बताया कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है फिर भी किसी ने उनके भतीजे की बेरहमी से हत्या कर शव को जंगल में ले जाकर मिट्टी में दफन कर दिया। चीका पुलिस ने शिव कुमार के बयान दर्ज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीआईए वन व सीआईए टू की टीमें लगाई गई है और इस हत्या में शामिल लोगों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।