
मंत्री संदीप सिंह को अभी तक नहीं भेजा बैठक का बुलावा
भिवानी में हरियाणा भाजपा कार्यकारिणी की मीटिंग कल
भिवानी में 10 और 11 फरवरी को होने वाली भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री संदीप सिंह को पार्टी की तरफ से बुलावा नहीं भेजा गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने इसकी पुष्टि की है। बुधवार को झज्जर में मीडिया से बातचीत में धनखड़ ने कहा कि चूंकि मंत्री संदीप सिंह पर गंभीर आरोप हैं और चंड़ीगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक उन्हें पार्टी की किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राव इन्द्रजीत, कृष्णपाल गुज्जर और संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव के अलावा प्रदेश के सभी मंत्री और विधायक भाग लेंगे।
हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर सरपंचों द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि इस बारे में उनकी सीएम से बातचीत हो चुकी है। जल्द ही संवाद के माध्यम से मसले का समाधान किया जाएगा। उनका त्यागपत्र मांगने वालों को जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि कुछ लोगों को धनखड़ के नाम का फोबिया हो चुका है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और नशे के कारण इन्वेस्टमेंट न होने का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि कुछ लोगों को विकास दिखाई नहीं देता और हुड्डा भी उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने कहा कि खरखौदा में मारुति का प्लांट और सोनीपत में रेल कोच फैक्टरी भाजपा सरकार की देन है। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के रोहतक संसदीय सीट के संयोजक आनंद सागर भी मौजूद रहे।
लोस और विस चुनाव का रोड मैप होगा तैयार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव व साल 2024 के विधानसभा चुनाव को लेकर रोड मैप तैयार किया जाएगा। बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार होगा और प्रदेशभर में पार्टी द्वारा बनाए गए पन्ना प्रमुखों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी कार्यक्रम होगा। इसे लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा।