
डिपो होल्डर्स ने सांसद के सामने रखीं मांगें
पानीपत डिपो होल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हरियाणा के पीडीएस नियंत्रण आदेश 2022 में संशोधन या बदलाव करने की मांग को लेकर जिला प्रधान मुकेश कन्हैया के नेतृत्व में बुधवार को माडल टाउन स्थित कार्यालय में सांसद संजय भाटिया को मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सांसद संजय भाटिया ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि डिपो होल्डर की आयु 60 वर्ष होने पर उसका लाइसेंस कैंसिल न किया जाये और उसकी शारीरिक क्षमता के अनुसार आजीवन किया जाये। डिपो होल्डर्स ने कहा कि उनकी आयु 60 वर्ष होने पर उनको 10 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाये। राशन डिपो धारकों की प्रतिभूति राशि को 20 हजार से घटाकर एक हजार रुपए किया जाये। राशन डिपो के लाइसेंस का नवीनीकरण बंद करके उसको झारखंड सरकार की तर्ज पर आजीवन किया जाये। इस अवसर पर उप प्रधान सत्यवान फौजी, सतीश मास्टर, राजीव तनेजा, दयानन्द, श्रीराम शर्मा, धनंजय, बलवान,सत्यप्रकाश व मनोज पाहवा आदि मौजूद रहे।