
नीलोखेड़ी में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का आगाज
भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित कांग्रेसियों ने नीलोखेड़ी हलके में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की शुरुआत कर दी।
गोल मार्केट से पूर्व विधायक व करनाल जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी चौ. लहरी सिंह ने इस अभियान का आगाज किया। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रो. राजेश वैद्य के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने अभियान के तहत दुकानदारों से मिलकर हाथ मिलाया और कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ तैैयार चार्जशीट तथा राहुल गांधी का पत्र पढ़कर सुनाया। लहरी सिंह ने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच
चुका है। एक तरफ देश कमरतोड़ महंगाई अैर बेरोजगारी जैसी विकराल समस्याओं से जूझ रहा है तो दूसरी ओर बड़े पूंजीपतियों के हाथों सौंपी जा रही है। प्रो. राजेश वैद्य ने कहा कि ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत हलके के सभी गांवों, गलियों, नुक्कड़ों तथा शहर में लोगों को राहुल गांधी का सन्देश पढ़कर सुनाया जाएगा।
इस मौके पर ललित बुटाना, त्रिलोचन सिंह, इन्द्रजीत सिंह गुराया, नारायण दास वर्मा, अमरजीत धीमान, नितिन मल्होत्रा, अविनाश कोर पोली, एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा, चरणदेव कामरा, कृष्ण कुमार तथा जसबीर कौर आदि मौजूद रहे।