
दड़बां गांव में नहीं है सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सामुदायिक केंद्र
दड़बा गांव में सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निर्माण के साथ-साथ सामुदायिक केंद्र भवन और डिसपेंसरी बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दूबे, पार्षद बिमला दूबे ने भाजपा के हिमाचल सहप्रभारी संजय टंडन के नेतृत्व में शहर के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल को ज्ञापन सौंपा।
दूबे ने सलाहाकर को बताया कि दड़बां गांव में सीनियर सैकेंडरी स्कूल नहीं होने के कारण यहां के बच्चों खासकर युवतियों को दसवीं से आगे पढ़ाने के लिए जाने में दिक्कत आती है। गांव में सामुदायिक केंद्र भी नहीं है जिससे गरीब लोग महंगे दामों में होटलों में शादी -विवाह के कार्यक्रम करने को मजबूर हैं।
उन्होंने सलाहकार से गांव के एक कमरे में चल रही डिस्पेंसरी का भवन शीघ्र बनाए जाने की भी मांग की जिसके लिए सलाहकार पहले ही गांव का दौरा कर जगह चिन्हित कर चुके हैं।
दूबे ने एडवाइजर को बताया की गांव की बढ़ती आबादी को देखते हुए जन सुविधाओं के लिए नए स्कूल, डिस्पेंसरी व कम्युनिटी सेंटर का निर्माण किया जाना बेहद ज़रूरी है । उन्होंने कहा कि एडवाइजऱ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव के विकास के लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे। इस दौरान अनिल दूबे ने उन्हें बताया की मौली जागरां में बस सेवा न होने के कारण स्कूली बच्चों व आम नागरिकों को आने जाने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। एडवाइजऱ ने जल्द ही मौली जागरां से बस की शुरुआत करवाने का आश्वासन भी दिया।