
जीवन में कामयाबी पाने के लिए हार जरूरी : जैजी बी
पंजाबी संगीत कुछ समय से पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है। यह भाषाओं की सीमाओं को पार करते हुए न केवल सभी भारतीयों, बल्कि पूरे विश्व के संगीतप्रेमियों को आकर्षित कर रहा है। पंजाब से निकले संगीत की संस्कृति के महत्व को देखते हुए स्पॉटिफाई ने चंडीगढ़ में संपूर्ण कलाकार समुदाय के लिए एक मास्टरक्लास का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पंजाबी संगीत जगत के लोकप्रिय कलाकार, जैसे जैस्मीन संडलास और जैजी बी, गीतकार, कंपोज़र और निर्माता, बंटी बेंस और स्पीड रिकॉर्ड्स के संस्थापक एवं डायरेक्टर, सतविंदर सिंह कोहली भी मौजूद थे, जिन्होंने पंजाबी संगीत उद्योग के बारे में अपने विचार साझा किए।
इस मौके पर जैजी बी ने कहा कि अपने जीवन में कामयाब होने के लिए हार का मुंह भी देखना जरूरी है। हार ही आपको मजबूत बनाती है और जीतने का जज्बा कायम करती है। पॉप और हिप-हॉप में पंजाबी कलाकार लगातार चार्ट में सबसे ऊपर बने हुए हैं। साल 2022 में स्पॉटिफाई रैप्ड डेटा में एपी ढिल्लों, इंटेंस और गुरिंदर गिल का ‘एक्सक्यूज़ेज़’ भारत में स्पॉटिफाई पर सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया गाना बना। इसे 19 करोड़ बार स्ट्रीम किया गया और स्वर्गीय सिद्धू मूसेवाला का ‘मूज़टेप’ एक साल से सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया एलबम है। भारत में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाले 10 गानों में से चार गाने पंजाबी के थे।