
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के कर्मचारियों का धरना
स्थानीय गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने बुधवार को कॉलेज के गेट पर काले बिल्ले लगाकर धरना दिया। हरियाणा एडेड कॉलेज गैर शिक्षक कर्मचारी यूनियन के जिला महासचिव पवन अत्रि ने बताया कि यूनियन के आह्वान पर गैर शिक्षक कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर यह सांकेतिक धरना दिया गया। उन्होंने बताया कि यूनियन के एक्सग्रेशिया, सरकारी कॉलेज में समाहित करने, एसीपी बहाल करने, संशोधित एचआरए लागू करने, एनपीएस कर्मचारियों की डेथ कम रिटायरमेंट गेच्यूटी लागू करने, मेडिकल जैसी लंबित मांगें सरकार के समक्ष कर्मचारी यूनियन कई बार रख चुकी है लेकिन सरकार प्रदेश के 97 एडिड कॉलेजों के गैर शिक्षक कर्मचारियों के साथ भेदभाव का कार्य कर रही है और उनकी लंबित मांगों को सरकार अनदेखा कर रही है।
इस मौके पर कॉलेज डिप्टी सुपरिंटेंडेंट वेद प्रकाश, क्लर्क शमा शर्मा, लैब अटेंडेंट सुरेश शर्मा, क्लर्क नीलम शर्मा, चुतर्थ श्रेणी कर्मचारी गोपाल, ओमदत्त, इंद्रजीत, मुकेश, जयभगवान आदि मौजूद रहे।