
ताबड़तोड़ फायरिंग कर किसान की हत्या
ताबड़तोड़ फायरिंग कर गांव भाली में एक किसान की हत्या कर दी। वह गांव स्थित शराब के ठेके से लौट रहा था, तभी उस पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी और उसे आठ गोलियां लगी। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची और इस बारे में जांच पड़ताल की। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि हत्या की वारदात उसके किसी जानकार ने की हो। पुलिस मामले की जांच अलग-अलग एंगल से कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव भाली निवासी बलराज गांव में खेती बाड़ी करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार देर शाम वह गांव स्थित शराब के ठेके से शराब लेकर लौट रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान कई युवक वहा आएं और आते ही बलराज पर फायरिंग शुरु कर दी। बलराज को कई गोलियां लगी और वह वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहंुचे। इसी दौरान हमलवार भी घटना स्थल से फरार हो गए। मामले का पता चलने बलराज के परिजन मौके पर पहंुचे और उसे तुरंत पीजीआई भर्ती कराया, जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर बहुअकबरपुर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।