
सीएम मनोहर ने दिया एससीओ देशों को हरियाणा में निवेश का आमंत्रण
कहा-2019 से प्रदेश में हुआ 5.22 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हुए आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार उन्हें कारोबार करने व निवेश संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उद्योग एवं निवेश के लिए अनुकूल माहौल है, जिसकी बदौलत हरियाणा आज निवेश के लिए प्रमुख गंतव्य बन गया है। वर्ष 2019 के बाद से, प्रदेश में 5.22 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश हुआ है। इसके अलावा राज्य का निर्यात भी बढ़कर 2.17 लाख करोड़ हो गया है।
मुख्यमंत्री ने यह बात बृहस्पतिवार को सूरजकुंड में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कही। बैठक में रूस, बेलारूस,कम्बोडिया, सउदी अरब, मालदीव, चीन, किर्गिस्तान, उज्जबेकिस्तान, नेपाल, कजाकिस्तान, म्यांमार, कतर, ईरान आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल रहे। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल और अन्य अध्िाकाी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में एससीओ की भागीदारी विभिन्न देशों को वैश्विक पटल पर लाने और उनकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम करेगी। सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला वर्ष 1987 से आयोजित किया जा रहा है, जिसने विश्व मानचित्र पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। इस बार इस मेले में शंघाई सहयोग संगठन के विभिन्न देशों की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। हर देश के कलाकार गर्व से अपनी संस्कृति के अनूठे रंगों का प्रदर्शन कर रहे हैं और हस्तशिल्प व अन्य कलाओं के रूप में अपनी सर्वश्रेष्ठ विरासत का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा तेजी से विकास करने वाले राज्यों में शुमार है। हरियाणा बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी), बिजनेस टू कस्टमर (बी2सी) और सरकार से सरकार (जी2जी) के अलावा हार्ट टू हार्ट (एच2एच) कनेक्शन यानी दिल से दिल के साथ व्यापार करने में विश्वास करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास के मानकों पर हरियाणा अग्रणी राज्यों में शामिल है।
हरियाणा आर्थिक, खेल महाशक्ति बना …
गुरुग्राम (निस):मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा आर्थिक, खेल महाशक्ति और विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है और घरेलू व विदेशी निवेशक भी आज हरियाणा की ओर देख रहे हैं। इतना ही नहीं, हरियाणा ने तेजी से प्रगति की है, जिसकी बदौलत राज्य ने वैश्विक मानचित्र पर अपनी पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में आईआईएम, रोहतक द्वारा जी-20 अध्यक्षता को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल, सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, मुख्य सचिव संजीव कौशल, आईआईएम, रोहतक के निदेशक डॉ. धीरज शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मनोहर लाल ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता का थीम वसुधैव कुटुम्बकम है, जिसका अर्थ है एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य, जिसे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेखांकित किया गया है। इसका उद्देश्य विकसित और उभरते देशों के बीच समावेशी सहयोग को प्रेरित करना है।