
हिंडनबर्ग रिपोर्ट : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें उद्योगपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले कारोबारी समूह को लेकर ‘हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट’ की जांच के लिए शीर्ष अदालत के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में समिति का गठन करने के वास्ते केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता विशाल तिवारी ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जस्टिस जेबी पारदीवाला की एक पीठ से मामले को तुरंत सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया। याचिका में बड़े कारोबारी घरानों को दिए गए 500 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण के लिए मंजूरी नीति की निगरानी को लेकर एक विशेष समिति गठित करने के बारे में भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। शीर्ष अदालत में पिछले हफ्ते वकील एमएल शर्मा ने एक याचिका दायर की थी, जिसमें अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ के नाथन एंडरसन और भारत तथा अमेरिका में उनके सहयोगियों के खिलाफ कथित रूप से निर्दोष निवेशकों का शोषण करने और अडाणी समूह के शेयर के मूल्य को ‘कृत्रिम तरीके’ से गिराने के लिए मुकदमा चलाने की मांग की गई थी।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सदस्यों ने केंद्र और अडाणी समूह के खिलाफ बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। कई प्रदर्शनकारियों ने सिर पर काली पट्टी बांध रखी थी, जिन पर ‘महंगाई मुक्त भारत’ लिखा था। महिला कांग्रेस प्रमुख नीता डीसूजा ने कहा, ‘हम तत्काल जांच चाहते हैं क्योंकि लोगों की गाढ़ी कमाई दांव पर है। सरकार ध्यान भटकाना बंद करे।’
शेयर बाजार में तेजी, अडाणी समूह को नुकसान
मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 142 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। इस बीच, अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। अडाणी पावर का शेयर बीएसई में पांच प्रतिशत गिरा। हालांकि अडाणी विल्मर में उछाल देखा गया। अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी टोटल गैस पांच प्रतिशत नीचे आए।