दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम रही सरकार : ललित नागर

गंदे पानी की निकासी को लेकर प्रदर्शन

खेड़ीपुल से वजीरपुर रोड पर पिछले कई महीनों से दो-तीन फुट भरे गंदे पानी के चलते लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर आज स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने प्रदर्शन में पहुंचकर उनकी मांग को जायज बताया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर पिछले कई महीनों से सीवरेज का गंदा पानी तीन-तीन फुट तक खड़ा है। जिसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतें पेश आती हैं। इस मार्ग की सभी नालियां भी भरी हुई हैं, जिनकी सफाई तक नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद निगम प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती, मजबूरन उन्हें आज सड़क पर उतरना पड़ा। लोगों का दुखड़ा सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर व कांग्रेस नेता लखन सिंगला ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है। आठ सालों में सरकार ने केवल कागजों में विकास किया है, जबकि जमीनी स्तर पर स्थिति बद से बदतर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार और उनके मुखिया सूरजकुंड मेले का आनंद लेने में मशगूल हैं, उन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएंमुहैया कराने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार हरियाणा के इतिहास की सबसे असफल सरकार साबित हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button