
2 रजिस्ट्रेशन नंबर पर चलायी जा रहीं स्कूल की 4 बसें
रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग टीम ने बृहस्पतिवार को दादरी-लोहारु सड़क मार्ग पर वाहनों की जांच की। इस दौरान टीम को एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो-दो बसें मिलीं। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए चार बसों को पकड़ा है। चारों बसों को बाढड़ा पुलिस थाने में ले जाकर आरटीए विभाग ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग निरीक्षक अनूप कुमार, गुप्तचर विभाग प्रभारी जलधीर सिंह व आरटीए विभाग निरीक्षक अनिल कुमार की टीम ने दादरी लोहारू रोड पर स्कूल बसों की चेकिंग की। टीम को नेशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल अटेला की दो बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चार बसें चलती मिलीं। टीम द्वारा पहले बसों को पकड़कर अटेला पुलिस चौकी ले जाया गया। उसके बाद पुलिस की कस्टडी में चारों बसों को बाढड़ा थाना ले जाकर कार्रवाई की गई। आरटीए विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि एक जैसे नंबर की दो-दो बसें कुल चार बसें पकड़ी हैं है।
अलग-अलग रूटों पर भेजी जा रही थीं बसें : एक जैसे नंबर की जो बसें थीं वो पकड़ में ना आएं इसके लिए चारों बसों को अलग-अलग रूटों पर भेजा जा रहा था। लेकिन सीएम फ्लाइंग की टीम की नजरों से बसें नहीं बच पाईं और वे पकड़ में आ गईं। टीम के अनुसार बसें कई साल पुरानी हैं और कई सालों से इन्हें रूटों पर दौड़ाया जा रहा था।