
कुख्यात अंकित रिढाऊ काबू
2 भाइयों को गोली मारने, टोल पर मारपीट करने समेत 15 मामलों में नामजद
इंडियन कॉलोनी के पास 2 भाइयों को गोली मारने, मुरथल टोल प्लाजा पर लूटपाट व मारपीट करने समेत 15 मामलों में नामजद कुख्यात अंकित रिढाऊ को सीआईए-1 की टीम ने काबू कर लिया है। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, इंडियन कॉलोनी निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने मूक-बधिर भाई सुनील और रिश्तेदारी में भाई आशीष के साथ गोहाना बाईपास पर फ्लाईओवर के पास खड़ा था। उसने बताया कि डेढ़ महीने पहले उसका मयूर विहार निवासी अमित से झगड़ा हो गया था। अमित ने अनिल को धमकाना शुरू कर दिया और बेवजह अनिल की पिटाई भी कर दी थी। अनिल ने बताया कि अमित ने कुख्यात अंकित रिढाऊ और अपने 6 अन्य साथियों को बुला लिया और गोलियां चला दी। गोलियां लगने से दोनों भाई अनिल और सुनील घायल हो गए थे। उन्होंने आशीष को पीट-पीटकर घायल कर दिया था। दोनों भाइयों पर हमला करने के बाद कुख्यात अंकित रिढाऊ ने मुरथल टोल प्लॉजा पर लूटपाट व मारपीट भी की थी। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन ने सीआईए-1 की टीम को जिम्मेदारी सौंपी थी। एएसआई सुरेश की टीम ने बृहस्पतिवार शाम को अंकित रिढाऊ को गिरफ्तार कर लिया है। अंकित रिढाऊ पर 15 केस दर्ज हैं। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।