
सीबीआई कोर्ट में पेश हुई कल्याणी
नेशनल शूटर सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में आरोपी कल्याणी सिंह आज चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट में पेश हुईं। कल्याणी के वकील ने कहा कि मामले में निचली कोर्ट ने उनकी उस मांग को मंजूर कर लिया था, जिसमें अनट्रेस रिपोर्ट और धारा 173 के तहत दायर रिपोर्ट को मर्ज करने की मांग की गई थी। हालांकि उन रिपोर्टों से जुड़े दस्तावेज बचाव पक्ष को नहीं दिए गए। इसे लेकर सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। वहीं, ट्रायल कोर्ट ने मामले में 22 फरवरी तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी।
कल्याणी पर 2015 में सिप्पी सिद्धू की सेक्टर-27 के एक पार्क में गोली मारकर हत्या करने के आरोप हैं। कल्याणी की गिरफ्तारी पिछले वर्ष 15 जून को हुई थी। 6 दिन के रिमांड के बाद उसे बुड़ैल जेल भेज दिया गया था और सितंबर में हाईकोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी। सिप्पी सिद्धू की लाश 20 सितंबर, 2015 को घरों के साथ बनी ग्रीन बेल्ट में खून से लथपथ मिली थी।