
फार्मेसी और नर्सिंग की तरह लैब टेक्नीशियन के लिए भी एक काउंसिल बने :जगत सिंह
करोना काल के दौरान सरकार उनकी तारीफे कर रही थी कि लैब टेक्नीशियनस क्रोना योद्धा है
यमुनानगर : लैब टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन यमुनानगर द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज तहसीलदार के माध्यम से हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल के नाम ज्ञापन दिया गया, क्लीनिकल लेबोरेट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा आज हरियाणा के शिक्षा शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल को अपना ज्ञापन देना था लेकिन कंवरपाल के बाहर होने के चलते उन्होंने ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार कृष्ण कुमार को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा,बता दें कि यमुनानगर में क्लिनिकल लैबोरेट्री एसोसिएशन के सभी सदस्य पिछले 2 दिनों से हड़ताल पर हैं
लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत सिंह ने अपनी मांगों की जानकारी देते हुए बताया कि
कि करोना काल के दौरान सरकार उनकी तारीफे कर रही थी कि लैब टेक्नीशियनस क्रोना योद्धा है और उन्होंने करोना कॉल में दिन-रात लोगों की जानें बचाई, प्रधान ने कहा की हम लोग मेडिकल की एक मुख्य कड़ी है कि क्योंकि जांच के बिना किसी भी रोग का उपचार नहीं हो पाता लैब टेक्निशियन पुरे भारत मे काम कर रहे है
प्रधान जगत सिंह ने बताया की सरकार द्वारा 2018 मे एक क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट लागू किया गया
जिसमे तीन प्रकार की कैटेगरी बनाई है
प्रधान
जगत सिंह ने बताया कि पहले उन्हें कहा गया था की वह रूटीन मे लैब चला सकते हैं एमबीबीएस डॉक्टर रखो या ना रखो, उसके बाद सरकार द्वारा 2020 में इस रुल को चेंज कर दिया उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में या दूर दराज के क्षेत्र में लैब टेक्नीशियन सेवा दे रहे हैं, और बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां से लोग शहरों में नहीं आ सकते
जगत सिंह ने कहा की जैसे फार्मेसी काउंसिल बनी है या नर्सिंग काउंसिल बनी हुई है और उसी आधार पर हमारे अधिकार भी सुरक्षित किए जाएं ताकि हम स्वतंत्र रूप से अपना काम कर सके
हमारे लिए भी काउंसिलिंग बने जिसमे रुल बनाए जाए के इस आधार पर हम टेस्ट कर सके जिनमें हमें भी कोई दिक्कत ना हो जगत सिंह ने कहा कि वे लोग चाहते हैं कि एक उनके लिए भी काउंसल बने और उनके अधिकार सुरक्षित हो और उन्हें स्वतंत्रता से काम करने दिया जाए जगत सिंह ने कहा कि वह रूटीन टेस्टोकी अप्रूवल मांगते हैं सभी प्रकार के टेस्टों की वह अप्रूवल नहीं मांगते उन्होंने कहा कि सरकार जो भी छापेमारी कर रही है और जब एक काउंसिल बन जाए और सभी लैब टेक्नीशियन का रजिस्ट्रेशन हो जाए और उसके बाद जो भी अगर गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई करें
प्रधान ने कहा कि किसी भी गलत के साथ वह लोग नहीं खड़े हैं लेकिन सही के साथ गलत नहीं होना चाहिए यही उनकी सरकार से मांग है
इस अवसर पर अध्यक्ष जगत सिंह के साथ उपाध्यक्ष रविंदर बत्रा,सचिव जनक राज, अरुण, आशीष, विक्की प्रवीण,प्रवेश और अन्य सभी ब्लॉकों के प्रधान और एसोसिएशन के सभी मेंबर उपस्थित रहे