
हरियाणा की शानदार डगर से होगा मुंबई तक फर्राटेदार सफर
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला फेज़ तैयार, मोदी आज दौसा में करेंगे उद्घाटन
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला फेज़ तैयार हो चुका है। यह दिल्ली से राजस्थान के दौसा तक बना है। 2024 के आखिर तक इस पूरे एक्सप्रेस-वे को तैयार करने की प्लानिंग है। पहले चरण का उद्घाटन रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी दौसा में करेंगे। हरियाणा को इस एक्सप्रेस-वे से बड़ा फायदा मिलेगा। लगभग 1380 किमी लंबा यह 8 लेन का राजमार्ग है, जो दो सबसे महत्वपूर्ण शहरों दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा में लगने वाले समय को आधा कर देगा। इस एक्सप्रेस-वे का 129 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में पड़ता है।
हरियाणा में यह एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम से शुरू होकर राजस्थान के जयपुर और सवाई माधोपुर से होकर गुजरेगा। इससे न केवल इस क्षेत्र में आवाजाही सुगम होगी बल्कि नए उद्योगों के लिए भी मार्ग प्रशस्त होगा।
इस एक्सप्रेस-वे से हरियाणा (129 किमी), राजस्थान (373 किमी), मध्य प्रदेश (244 किमी), गुजरात (426 किमी) और महाराष्ट्र (171 किमी) सहित पांच राज्यों से होकर गुजरेगा। दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस-वे से जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भोपाल, उज्जैन, अहमदाबाद, इंदौर, सूरत और वडोदरा जैसे महत्वपूर्ण शहरों तक कनेक्टिविटी में सुधार होगा। 53 फेज़ में इसका कार्य पूर्ण किया जाएगा। पूरे एक्सप्रेस-वे पर 55 एयरस्िट्रप्स बनाई जा रही हैं, जहां फाइटर जेट भी उतारे जा सकते हैं। इस एक्सप्रेस-वे पर 93 स्टाॅपेज (प्वाइंट) होंगे। हर 100 किलोमीटर पर ट्रॉमा सेंटर होंगे, जहां एयरलिफ्ट के लिए हैलीपैड भी होंगे।
यह एक और बड़ी सौगात : मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरे देश में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ कर रही है। इसी कड़ी में अब दिल्ली-वडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के रूप में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इसका प्रदेश के लोगों को बहुत लाभ होगा।