दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

पूरे विश्व में वही देश एवं समाज उन्नति करेगा जो शिक्षा में आगे होगा : हुड्डा

पूरे विश्व में वही देश अथवा समाज उन्नति कर सकता है जो देश शिक्षा में अग्रणी है। किसी भी देश का विकास शिक्षा से ही संभव है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुरुक्षेत्र के निवारसी में जयराम संस्थाओं के विस्तार के तहत 11 एकड़ में बनने वाले डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के भूमि पूजन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लाडवा विधायक मेवा सिंह ने की। कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी, इंडोरामा सिंथेटिक इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन ओपी लोहिया, आरएलजी ग्रुप के चेयरमैन राम लाल गोयल, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल, उद्योगपति राजेंद्र गुप्ता इत्यादि गणमान्य अतिथि भी मंच पर मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने यज्ञ में आहुतियां दी एवं पांच कन्याओं का पूजन किया। हुड्डा ने कहा कि अपने गुरु ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की भांति ही श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी समाज में सबसे बड़ा कार्य देश-प्रदेश में शिक्षा के प्रचार प्रसार का कर रहे हैं। वहीं बाबैन में पूर्व सीएम ने हुड्डा ने किसान, मजदूरों और आढ़तियों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और उनके मुद्दों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज किसानों का आलू 50 पैसे से लेकर सवा रुपए प्रति किलो रेट पर पिट रहा है। जबकि उसे उगाने की लागत 7 से 8 रुपये है। इसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने भाजपा-जजपा सरकार को याद दिलाया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान भी एक बार आलू की कीमत नीचे चली गई थी। ऐसे में किसानों को उचित मूल्य दिलवाने के लिए उस वक्त सरकार ने आलू का निर्यात शुरू किया था। इसी तरह कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जब धान के भाव गिरने लगे तो उसका निर्यात शुरू किया गया।

कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन के लिए लगी दिग्गजों की ड्यूटी

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू): छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन के लिए बनाई गई कमेटियों में प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की भी ड्यूटी लगी है। सम्मेलन के लिए बनाई गई अलग-अलग कमेटियों में प्रदेश के नेताओं को शामिल किया है। इनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, चौ. उदयभान, दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन अजय यादव व गीता भुक्कल प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन कमेटियों में पूर्व मंत्री व तोशाम विधायक किरण चौधरी का नाम शामिल नहीं है। इससे पहले कांग्रेस ने 2018 में अधिवेशन किया था। पांच साल बाद अब कांग्रेस के नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक पूर्ण अधिवेशन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button