दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

मोदी, अडाणी के खिलाफ आप का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी की पंजाब और चंडीगढ़ प्रदेश इकाई ने रविवार को सेक्टर 37 स्थित भाजपा कार्यालय के सामने मोदी सरकार और गौतम अडाणी के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की ओर से कई विधायक, पार्षद, नेतागण और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कैसे भाजपा सरकार ने एक के बाद एक कई सरकारी संस्थाओं को अडाणी के सुपुर्द कर दिया और अडाणी ने फर्जी तरीके से कंपनियां खोलकर बैंकों और लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया। मोदी सरकार ने अडाणी के हर गलत काम में उसका बढ़-चढ़ कर साथ दिया और देशवासियों को धोखे में रखते हुए बहुत बड़े घोटाले को अंजाम दिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित को ताक पर रखते हुए गौतम अडाणी की संपत्ति को तेजी से बढ़ाने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जिसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है। नेताओं का कहना था कि अगर मोदी और अडाणी की मनमानी को अभी नहीं रोका गया तो आने वाले समय में हमारे देश को बहुत बड़ा आर्थिक संकट खेलना पड़ सकता है।

प्रदर्शन में शामिल पंजाब के एमएलए और पंजाब के कोने कोने से आप के कार्यकर्ता आये। आप यूथ नेता परमिंदर गोल्डी के हाथ पर प्लास्टर लगाया गया। वरिष्ठ नेता हरचरण बर्शट, परमिंदर सिंह गोल्डी, डा. सनी अाहलूवालिया, चंडीगढ़ के प्रेम गर्ग, मोहाली से प्रभजोत कौर, गुरविंदर मित्तल आदि नेताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सबको बाद में पुलिस ने छोड़ दिया।

उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि जल्द जेपीसी का गठन कर इस पूरे घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज

प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार और अडाणी के विरोध में नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया जिन्हें पुलिस ने बेरिगेड्स लगाकर रास्ते में ही रोक दिया और प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें करते हुए लाठीचार्ज भी किया। इसमें कई लोग घायल हो गए जिन्हें बाद में अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button