
हरियाणा विस अध्यक्ष ने किया सैनी भवन के नये ब्लाॅक का शिलान्यास
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोई भी भवन किसी एक समाज के लिये नहीं बल्कि सर्वसमाज की आवश्यकताओं को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि सैनी भवन भी सैनी समाज के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा।
ज्ञानचंद गुप्ता रविवार को सेक्टर-12ए में सैनी भवन के नये ब्लाॅक और लिफ्ट का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ज्ञानचंद गुप्ता ने सैनी भवन को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह भवन समाज के लोगों ने मेहनत कर खड़ा किया है और सर्वसमाज को इसका लाभ मिलेगा। इससे पूर्व ज्ञानचंद गुप्ता व नायब सिंह सैनी ने सैनी समाज के नव निर्वाचित सरपंचों के साथ साथ खेल और शिक्षा में उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के बच्चों को शाॅल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।