
‘महत्वपूर्ण है अनुशासन और समग्र विकास’
द ट्रिब्यून स्कूल करिअर फेस्ट का दूसरा दिन
सेक्टर 29 स्थित द ट्रिब्यून स्कूल में चल रहे करिअर फेस्ट के दूसरे दिन बच्चों ने करिअर के कई विकल्पों के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पंजाब विश्वविद्यालय के जूलॉजिस्ट एवं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जीसू जसकंवर सिंह रहे। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति की सदस्य चांद नेहरू ने कहा कि करिअर की दिशा में बढ़ते बच्चों के लिए अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को कुछ टिप्स भी दिए। श्रीमती नेहरू ने सच की ताकत और व्यक्तित्व विकास संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी अपने विचार रखे
स्कूल काउंसलिंग विभाग की प्रमुख एवं स्पेशल एजूकेटर निकिता सूद ने बताया कि मुख्य वक्ता जीसू जसकंवर सिंह ने ‘रिफ्लेक्टिंग यूनीकनेस’ पर फोकस रखा। उन्होंने बच्चों से कहा कि खुद की क्षमता को पहचानना पहली जरूरत है। उन्होंने अपने अनुभवों को भी साझा किया। सत्र का मुख्य आकर्षण नए जमाने के करिअर विकल्प चुनने और उस दिशा में बढ़ने संबंधी बातों की जानकारी रही। श्री जीसू ने सच्ची दोस्ती के महत्व पर भी प्रकाश डाला। स्कूल की प्रिंसिपल वंदना सक्सेना ने वक्ताओं का धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम से अभिभावकों और विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। आठवीं की छात्रा पुन्या एवं अंश ने अंत में आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।