
प्रशासन ने अवैध कब्जों पर चलाया पीला पंजा
तोशाम में बस स्टैंड के पास राजीव नगर में प्रशासन ने जोहड़ की जमीन पर बने पांच दुकान व एक मकान अवैध कब्जे पर पीला पंजा चलाते हुए गिरा दिया और जमीन को पंचायत के हवाले कर दिया। कब्जा कार्रवाई में बीडीपीओ बलराम गुप्ता व थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ सहित भारी पुलिस बल तैनात था। राजीव नगर में नये बस स्टैंड के पीछे पंचायती जमीन तालाब के रकबे में विनोद नामक व्यक्ति ने 229 वर्ग गज जमीन पर पांच दुकान तथा एक मकान का अवैध रूप से निर्माण किया हुआ था। जिस पर पिछली योजना के दौरान ग्राम पंचायत तोशाम के सरपंच ने इस पंचायती जमीन से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नाजायज कब्जा हटवाने की मांग की थी। जिस पर एसडीएम तोशाम कोर्ट के आदेशानुसार प्रशासनिक अधिकारी पुलिस दलबल के साथ मंगलवार दोपहर को मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों तथा एक मकान पर सरपंच राजेश तंवर व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पीला पंजा चलाया गया। जेसीबी के माध्यम से पांच दुकानों सहित मकान को मलबे में तब्दील कर दिया और ग्राम पंचायत की जगह को खाली करके सरपंच की मौजूदगी में ग्राम पंचायत के हवाले कर दिया गया। इस दौरान सरपंच राजेश तंवर, ग्राम सचिव बलजीत सिंह, हरीश कुमार आदि सहित ग्राम पंचायत के अनेक कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे। बीडीपी बलराम गुप्ता ग्राम पंचायत की तालाब की भूमि थी। करीबन 270 गज पर 5 दुकान व मकान बनाकर कब्जा कर रखा था। एसडीएम की कोर्ट से फैसला हुआ था। एसडीएम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए कब्जा छुड़वाया गया है।