
गरीब-बेसहारा लोगों की सेवा करने से मिलती है संतुष्टि : सोनिया महंत
बाबैन ब्लॉक व शाहाबाद की सोनिया महंत साध्वी (मंगलमुखी) एक ऐसी साध्वी (मंगलमुखी) हैं, जिनके द्वारा दिया गया आशीर्वाद व दुआ हर व्यक्ति के घर में खुशी व तरक्की लाने का काम करती है। सोनिया महंत (मंगलमुखी) ने सभी यजमानों की खुशहाली व तरक्की की प्रार्थना करते हुए कहा है कि हमारे यजमान दिन-रात तरक्की कर फलते-फूलते रहें, यही हमारी भगवान से प्रार्थना है। बाबैन ब्लॉक व शाहाबाद की सोनिया महंत साध्वी (मंगलमुखी) एक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रही थी। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर सोनिया महंत साध्वी (मंगलमुखी) द्वारा शिव महाराज के नाम पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी करवाया गया। इस अवसर पर सोनिया महंत साध्वी (मंगलमुखी) के साथ बाबैन की पिंकी महंत मंगलमुखी सहित अनेक किन्नर समाज के लोग मौजूद थे । सोनिया महंत साध्वी ने कहा है कि उनकी हमेशा सोच नि:स्वार्थ भाव से गरीब-बेसहारा व जरूरतमंद लोगों की सेवा व भला करने की रही है।