दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

भाषण देने में समय नहीं गंवाऊंगा, यहां आया हूं सीख देने

दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में अमित शाह बोले

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे भाषण देने में समय नहीं गंवायेंगे, क्योंकि वे यहां सीख देने के लिए आये हैं। उनके द्वारा दी गई सीख पर अमल करते हुए जन-जन तक उनकी बात को पहुंचायें। उन्होंने बूथ पालकों से विशेष चर्चा करते हुए जीत हासिल करने के टिप्स भी दिए।

दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में मंगलवार शाम बूथ पालकों को संबोधित करने से पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए भारतमाता व पं.दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की। केंद्रीय गृहमंत्री ने बूथ स्तर पर काम करने के लिए प्रोत्साहन देते हुए 12 काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से जन-जन तक अपनी पहुंच बनाई जा सकती है। उन्होंने 2024 के चुनावों को लेकर भी विस्तृत चर्चा करते हुए प्रोत्साहन दिया कि जीत के प्रदर्शन को दोहराना है। उन्होंने कहा कि हमें और अधिक अंतराल से जीत हासिल करने के प्रयास करने हैं। उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए नये प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहन दिया। उन्होंने बूथ स्तर पर आम जनमानस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100वीं मन की बात सुनने के लिए भी विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि यह गौरवान्वित होने का अवसर है जब हमारे बीच ऐसा व्यक्तित्व है जिसने देश की विकट समस्याओं का चुटकियों में समाधान किया है। गृहमंत्री ने धारा-370 को खत्म करते हुए आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया किया है। आज देश सुरक्षित हाथों में हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में हमारी सरकार बनी थी, जिसकी 2024 में भी पुनरावृत्ति करनी है। केंद्र के साथ हरियाणा में भी सरकार बनायेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं का विशेष लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। सरकार की योजनाओं व नीतियों को जन-जन तक पहुंचायें ताकि अधिकाधिक लोग लाभ उठा सकें। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विस्तार से गृह मंत्री द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा की।

इनसे पहले सांसद रमेश कौशिक ने गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए गोहाना की जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के दूरभाषीय संबोधन की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि फोन के संबोधन ने ही लोगों में गजब के उत्साह का संचार किया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से पुन: समय देने की मांग भी की।

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, विधायक मोहनलाल बड़ौली, निर्मल चौधरी, जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा ने गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मंच का संचालन सोनीपत के प्रभारी जवाहर सैनी ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्याण, सांसद नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व रामचंद्र जांगड़ा, विधायक कृष्ण मिढ़ा, भगवानदास कबीरपंथी, पूर्व मंत्री कविता जैन, महिपाल ढांडा, पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत, डा. ओमप्रकाश आत्रेय, पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, नीरज आत्रेय आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button