दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

पंजाब में परीक्षा, हरियाणा में हल!

केवि की ऑनलाइन टीजीटी परीक्षा : पानीपत में पेपर सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, 5 मुन्नाभाई गिरफ्तार

हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय (केवि) टीजीटी भर्ती के लिये हो रही ऑनलाइन परीक्षा में पेपर हल (सॉल्व) कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने समालखा से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। एग्जाम पंजाब के अमृतसर की एक कंप्यूटर लैब में हो रहा था, जबकि ये लोग समालखा के एक होटल से पेपर हल करके परीक्षार्थियों को भेज रहे थे। इनमें से तीन आरोपी हिसार के, एक भिवानी और एक पंजाब (अमृतसर) का है। इन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने मौके से 17 लेपटॉप, 6 मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।

पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बुधवार को यहां प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीजीटी की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है। समालखा में एक होटल के कमरे में पांच युवक एप के जरिये पेपर हल करके परीक्षार्थियों को भेज रहे थे। आरोपियों से बरामद लेपटॉप और मोबाइल को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा गिरोह है। पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने केंद्र सरकार की कुछ और परीक्षाओं में नकल कराने की बात मानी है। गिरोह का मास्टर माइंड हिसार के खांडा खेड़ी का कपिल है, जो रेलवे में जींद में कार्यरत है। वह 2020 में पीटीआई की परीक्षा में नकल कराने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। उस पर हिसार में मुकदमा दर्ज है। पेपर हल करने वालों में दो हिसार के और एक भिवानी का है। ये प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। कपिल का एक साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार किये अन्य आरोपियों में मनबीर थींग सुजन सिंह अमृतसर, हरीकेश उमरा (हिसार), आनंद सिवानी (भिवानी) और प्रदीप चुल्ली कलां (हिसार) शामिल हैं। इनके खिलाफ समालखा थाने में केस दर्ज किया गया है।

10 से 12 लाख रुपये में तय करते थे सौदा

एसपी ने बताया कि कपिल ही पेपर हल करने वालों को लाता था और उम्मीदवारों का चयन कर पैसों का लेन-देन करता था। वह परीक्षा पास करवाने के लिये 10 से 12 लाख रुपये में सौदा करता था। मनबीर पंजाब में लैब का काम देखता था। पुलिस को मंगलवार को प्रथम पारी की परीक्षा में पेपर हल करने की सूचना मिली थी। दूसरी शिफ्ट में छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुबह की पारी में चार पेपर हल कर मनबीर व कपिल को दिये थे। गिरोह में बाकी के सदस्यों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि मामले में लैब ऑपरेटरों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने मौके से 17 लेपटॉप, 6 मोबाइल, 10 चार्जर, 2 माउस, मोबाइल चार्जर, बिजली का एक्टसटेंशन बोर्ड और एक सफारी गाड़ी बरामद की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button