दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठिया ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की एक साजिश नाकाम कर दी। पुलिस ने ट्वीट किया, ‘एक रात पहले कुपवाड़ा पुलिस से मिली विशेष सूचना के आधार पर सेना एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा सीमावर्ती इलाके में घुसपैठ कर रहे एक समूह को रोका। संयुक्त टीम ने इस दौरान एक घुसपैठिए को मार गिराया।’ पुलिस ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बताया गया है कि यह मुठभेड़ कुपवाड़ा के सैदपोरा इलाके में हुई है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है ताकि अन्य आतंकियों की तलाश की जा सके।