
दिल्ली एनसीआरपंजाबराज्यहरियाणा
हिंसा मामला : आरोपी चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त से बाहर
मामले की जांच आप्रेशन सैल को सौंपी
गत 8 फरवरी को चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर हुई हिंसा के आरापियों को चंडीगढ़ पुलिस अभी पकड़ नहीं पाई है। हालांकि घटना की कुछ उपलब्ध तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से पुलिस आरोपियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। उधर, मामले की जांच अब आप्रेशन सैल को सौंप दी गई है।
इस मामले में पुलिस अब तक 30 के लगभग आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक कर चुकी है। आरोपियों की सूचना देने के लिए 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की गई है। सेक्टर 36 थाना पुलिस ने घटना को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।