दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

‘पहले खुद में पैदा करें स्थिरता का भाव’

द ट्रिब्यून स्कूल में करिअर फेस्ट का तीसरा दिन

सेक्टर 29 स्थित द ट्रिब्यून स्कूल में चल रहे करिअर फेस्ट के तीसरे दिन विद्यार्थियों ने पर्यावरण खतरे, उससे जुड़े रोजगार अवसर और ‘सस्टेनेबिलिटी’ के बारे में जाना। इस दौरान बच्चों को बताया गया कि पहले जरूरी है खुद के अंदर स्थिरता को लाना यानी धैर्य धारण कर लक्ष्य की ओर बढ़ते जाना।

बुधवार को स्कूल प्रांगण में आरएमआई इंडिया की सीनियर एसोसिएट रिया सक्सेना ने बेहतरीन अंदाज में बच्चों एवं अभिभावकों को जॉब में सस्टेनेबिलिटी के महत्व को समझाया। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग और कोयले की खपत जैसे पर्यावरणीय खतरों को दूर करने के लिए विभिन्न करिअर संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।

रिया सक्सेना ने विद्यार्थियों को मेहनत, उद्यमिता की ज़रूरतों के बारे में भी समझाया और करिअर की शुरुआत में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप की जरूरत पर बल दिया। रिया ने अपने व्यक्तिगत अनुभव और एक व्यवसायी महिला होने और सामाजिक चुनौतियों से संबंधित बातों को भी साझा किया।

उन्होंने इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और इसके मिशन तथा इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले सतत विकास लक्ष्यों, जैसे विभिन्न उद्यमिता कार्यक्रमों और स्थिरता-केंद्रित परियोजनाओं को देखने और उनका हिस्सा बनने के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों के सवालों का भी जवाब दिया।

कार्यक्रम में द ट्रिब्यून स्कूल प्रबंधन समिति की सदस्य चांद नेहरू और स्कूल की प्रिंसिपल वंदना सक्सेना ने जानकारीपरक और प्रेरक सत्र के लिए रिया सक्सेना को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button