
50 खंडों के संस्कृति मॉडल स्कूलों में तैयार होंगी खेल नर्सरी
संस्कृति मॉडल स्कूलों में अब खिलाड़ियों की पौध तैयार की जाएगी। प्रदेश के 50 खंडों के स्कूलों में खेल नर्सरी खोलने के साथ खेल उपकरण और कोच की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। यही नहीं खिलाड़ियों के लिए होस्टल की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।
प्रदेशभर में 138 संस्कृति मॉडल स्कूल संचालित हैं। आगामी तीन साल में इनकी संख्या बढ़ाकर 500 करने का लक्ष्य रखा गया है। स्कूलों में खेल सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ 50 लड़के और 50 लड़कियों के लिए होस्टल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसी योजना के अंतर्गत स्कूलों की ढांचागत सुविधाओं को मजबूती दी जा रही है। खेलों का विद्यालयों में सशक्तिकरण योजना से प्रतिभावान विद्यार्थी हो बेहतर कोचिंग दी जाएगी, ताकि वे शिक्षा के साथ खेलों में भी आगे बढ़ सकें।
चरणबद्ध तरीके से बढ़ायेंगे स्कूलों की संख्या
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को बताया कि संस्कृति मॉडल स्कूलों में बढ़ते हुए रुझान को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही खेल सुविधाओं का भी सशक्तिकरण करने की योजना है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से खेल नर्सरी खोलने के लिए विभागों को चिन्हित किया जा रहा है।