अब ढाई घंटे में दौसा पार, पर 515 की मार
दिल्ली-गुरुग्राम-मुंबई एक्सप्रेस-वे : फर्राटे का सफर शुरू
दिल्ली-गुरुग्राम-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को फर्राटे का सफर शुरू हो गया। पहले दिन गुरुग्राम में टोल प्लाजा से होते हुए वाहनों ने रफ्तार की राह पकड़ी। इस पर दिल्ली से दौसा तक कार से आपको 515 रुपये टोल देना होगा। वाहन चालकों को इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को दिल्ली से दौसा तक के खंड का उद्घाटन किया था। इस 220 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से पर अब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ेंगे। इस एक्सप्रेस-वे पर सफर थोड़ा महंगा पड़ेगा। अभी 225 किलोमीटर लंबे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जयपुर तक कार चालकों को तीन जगह कुल 310 रुपये टोल देना पड़ता है। वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दौसा तक सफर में 515 रुपये टोल लगेगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे टोल का ठेका आरके जैन इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के पास है। कंपनी के डायरेक्टर राकेश जैन ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम से दौसा तक की दूरी दो से ढाई घंटे में तय होगी। अभी दौसा तक पहुंचने में करीब 5 घंटे लगते थे। आठ लाइन एक्सप्रेस-वे से रोजाना 25 से 30 हजार वाहन गुजरेंगे। जैन ने बताया कि 1386 किलोमीटर की दूरी वाला यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इसका काम वर्ष 2019 में शुरू हुआ था।
इसके बनने से दिल्ली से मुंबई पहुंचने का समय आधा हो गया है। पहले दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 24 घंटे लगते थे, लेकिन अब 12 घंटे लगेंगे। आरके जैन इन्फ्रा के मैनेजर शैलेंद्र जैन ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर फास्टैग से ही टोल लिया जाएगा। टैग नहीं होने पर डबल चार्ज देना होगा। एक्सप्रेस-वे पर बुनियादी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी।
टोल दरों में हो सकता है संशोधन
टोल प्लाजा पर लगने वाले टैक्स रेट को लेकर अभी संशय है। माना जा रहा है कि फिलहाल कार चालकों को दिल्ली से दौसा तक 515 रुपये टोल देना होगा। बड़े वाहनों पर 2.70 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टोल लगेगा। हालांकि, एनएचएआई ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने कहा कि टोल दरों में संशोधन हो सकता है।