मॉल में मसाज केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन
आज महरौली मार्ग स्थित एमजीएफ मेट्रोपोलिस मॉल के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर मॉल के अंदर ही खुले हुए मसाज केंद्रों के खिलाफ प्रदर्शन किया और फिर इन मसाज केंद्रों के बाहर कीर्तन करते हुए उन्हें बंद करने की मांग की है। दुकानदारों का प्रतिनिधित्व करते हुए दुकानदार आकाश ओबरॉय ने पत्रकारों से कहा कि कहने के लिए यह मसाज केंद्र हैं लेकिन इसकी आड़ में वेश्यावृत्ति की जा रही है। विदेशी महिलाएं थाईलैंड और रूस से लाई जाती हैं । सरेआम इन मसाज केंद्र के बाहर पुरुष और महिलाएं महिलाओं की फोटो एल्बम लेकर खड़ी हैं और आते जाते लोगों को दिखाती हैं कि पसंद कर लो। अंदर ले जाकर मोलभाव होता है और फिर धंधा होता है। प्रदर्शनकारी दुकानदारों का कहना है कि माल के अंदर यह मसाज केंद्र कई कई हैं तथा पुलिस भी कभी-कभी छापा मारती है लेकिन यह सब चलता रहता है। पिछले माह भी कुछ महिलाएं वेश्यावृत्ति में पुलिस ने पकड़ी थी।