
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पहले दिन सड़क हादसा
वाहनों के लिए आज से शुरू हुए दिल्ली-वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस वे पर पहले दिन ही गुरुग्राम जिले में ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से एक पिकअप ने टक्कर मार दी। जिस कारण से ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप चालक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नियमानुसार ट्रैक्टर ट्राली इस एक्सप्रेस वे पर नहीं चल सकती। लेकिन यह आ गयी। धीरे-धीरे चल रही इस ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से स्पीड से आई एक पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई । इस हादसे में पिकअप चालक खुशीराम को गंभीर चोटें आई हैं और उसे पुलिस पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना सोहना क्षेत्र के गांव लोहटकी के एरिया में यह सड़क दुर्घटना हुई है। पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है । आज सुबह 12 बजे से यह मार्ग शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को दोसा में इसका उद्घाटन किया था। आज की घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था की पहले दिन ही पोल खुल गई है।
कौन रोकेगा प्रतिबंधित ट्रैक्टर ट्राली को
अब सवाल यह है कि प्रतिबंधित ट्रैक्टर ट्राली या दो पहिया वाहन को कौन रोकेगा। वैसे तो ऐसे वाहन जहां से भी चलेंगे शुरुआती टोल से होकर गुजरेंगे । जहां से उन्हें प्रवेश मिलेगा । सूत्रों ने बताया है कि टोल प्रशासन के पास ऐसी कोई ताकत नहीं है जो उसे रोक पाए। यह काम प्रशासन को करना है। इसके लिए पुलिस बल को तैनात किया जाता है। लेकिन देखा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग, केएमपी पर बीच रोड पर पुलिस या आरटीए चालान काटने की मुद्रा में रहते हैं और चेकिंग करते पाए जाते हैं। जो कि गलत है।