दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा
बिजली के प्रीपेड मीटर करवाने पर मिलेगी 5 प्रतिशत छूट
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि बिजली उपभोक्ता अपने पोस्ट पेड स्मार्ट मीटर को प्रीपेड करवा कर 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं। प्रीपेड उपभोक्ता द्वारा अपने मीटर अकाउंट को टॉपअप करना आसान है, रिचार्ज आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है। उन्होंने बुधवार को बताया कि गुरुग्राम में 2 लाख 34 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। ये उपभोक्ता अपने मीटर को प्रीपेड करवा कर 5 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाएं।
उपभोक्ता स्वयं भी बिजली निगम की एप के माध्यम से अपने स्मार्ट मीटर को पोस्ट पेड से प्रीपेड कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं और डीएचबीवीएन स्मार्ट मीटर एप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।