
21 मार्च तक चलेगा सत्र, 23 को सीएम पेश करेंगे बजट
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 23 फरवरी को प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का चौथा वार्षिक बजट पेश करेंगे। यह फैसला अब अाधिकारिक तौर पर हो गया है। बृहस्पतिवार को विधानसभा में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में बजट सत्र का कार्यक्रम तय किया गया। बजट सत्र दो चरणों में चलेगा। बैठक में स्पीकर के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मामले मंत्री कंवर पाल गुर्जर व डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा रहे। विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अस्वस्थ होने की वजह से बैठक में भाग नहीं ले सके। उनकी और कांग्रेस की ओर से रोहतक विधायक भारत भूषण बतरा ने बैठक में शिरकत की। बैठक में तय किया गया है कि 20 फरवरी को राज्यपाल अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। अभिभाषण पर दो दिन 21 व 22 फरवरी को बहस होगी। 22 को ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभिभाषण पर विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले सवालों का जवाब देंगे। इसके बाद 23 फरवरी को प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री अपनी सरकार का सालाना बजट पेश करेंगे। वित्त विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास ही रखा हुआ है और वे लगातार चौथा बजट पेश करेंगे। बजट पेश होने के बाद विधानसभा में ब्रेक रहेगा। यह ब्रेक इसलिए रखा गया है ताकि बजट की कॉपियां सभी विधायकों को अध्ययन करने के लिए सौंपी जा सकें। बजट पर अध्ययन करने के लिए विधायकों की विभागवार स्टैंडिंग कमेटियां बनाई जाएंगी। इन कमेटियों के सुझावों एवं सिफारिशों को अगर जरूरी समझा गया तो सरकार बजट में शामिल भी कर सकती है। इससे पहले भी बजट को लेकर सभी विधायकों से सुझाव मांगे जा चुके हैं। मंत्रियों, सांसदों व अधिकारियों के साथ भी सीएम बैठकें कर चुके हैं।
16 से फिर शुरू होगा सत्र
23 फरवरी से 15 मार्च तक के ब्रेक के बाद 16 मार्च को बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। इस दिन बजट पर चर्चा भी होगी। 17 को भी बजट पर बहस जारी रहेगी। 18 व 19 मार्च को अवकाश रहेगा। इसके बाद 20 मार्च को बजट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बजट को लेकर पक्ष-विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देंगे। इसी दिन बजट पास भी करवाया जाएगा। 21 मार्च यानी बजट सत्र के आखिरी दिन कई अहम विधेयक सरकार द्वारा सदन में पेश किए जाएंगे।