
लोहारू में जली हुई गाड़ी से मिले 2 कंकाल
भिवानी जिले के लोहारू के गांव बारवास की वाणी में एक जली हुई बोलेरो में से 2 नर कंकाल मिले हैं। बृहस्पतिवार सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने गांव के जंगल में जली हालत में इस गाड़ी देखी। माना जा रहा है कि वारदात से पहले आरोपियों ने दोनों व्यक्तियों को गाड़ी की सीट के साथ बांधा होगा और फिर उसमें आग लगाई होगी। लोहारू डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। बताया गया है कि बुधवार देर रात 12 बजे तक गांव के लोग इस रास्ते से गुजरे थे, तब इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी।
उधर पता चला है कि मेवात निवासी 2 युवकों का राजस्थान के भरतपुर में अपहरण किया गया था। दोनों की पहचान गोपालगढ़ गांव के निवासी 27 वर्षीय नासीर और जुनैद के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि दोनों का बुधवार देर रात गौरक्षकों के दल ने अपहरण किया था। उन्होंने बजरंग दल के सदस्यों, गौरक्षकों और सीआईए की टीम पर आरोप लगाये हैं। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने अपहरण का केस भी दर्ज कर लिया है। परिजनों का कहना है कि नासिर और जुनैद घर के काम के सिलसिले में बोलेरो में सवार होकर नजदीक के गांव गये थे। दोनों को सीआईए की टीम और गौरक्षकों ने रोक लिया था।
भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की और कहा कि भिवानी के गांव में जली हालत में मिली गाड़ी से जो शव मिले हैं वे 2 पशु तस्करों के हैं। भरतपुर में इस मामले में केस दर्ज है।