
राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विवि. बना उपविजेता
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संरक्षण में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता में वंश शर्मा, कुदरत मान और प्रणव गर्ग की टीम ने देशभर के विभिन्न हिस्सों से भाग लेने वाले 20 विधि विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ दिया। टीम को प्रतियोगिता में उपविजेता घोषित किया गया और 30 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा कुदरत मान को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के पुरस्कार से सम्मानित करते हुए 10 हजार रूपये नकद राशि दी गई। टीम को एनएचआरसी के अध्यक्ष, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुजोल पॉल द्वारा सम्मानित किया गया।
कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर विधि विभाग के इंचार्ज डॉ अमित गुलेरिया भी मौजूद रहे।