दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

25 मार्च से पहले स्कूलों में उपलब्ध होंगी पाठ्य पुस्तकें

हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र आरंभ होने से पहले पाठ्य पुस्तकों/कार्य पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कंवरपाल बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के परियोजना अनुमोदन बोर्ड की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में स्कूलों में मुफ्त पाठ्य पुस्तकें मद के तहत 48 करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित की है।

इसके तहत पहली से आठवीं तक के छात्रों को वर्ष 2023-2024 के दौरान पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा भी सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत मुफ्त पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई उच्च अधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक में पाठ्य पुस्तकों/कार्य पुस्तकों के मुद्रण व आपूर्ति के लिए एजेंसियों की निविदाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 मार्च से पहले-पहले एजेंसियों को पुस्तकों आपूर्ति का कार्य पूरा करना होगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि मैस. कैपिटल बिज़नेस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली को पहली, दूसरी, तीसरी, छठी व आठवीं कक्षा, मैस. नोवा पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद को चौथी व सातवीं तथा मैस. नोवा पब्लिकेशन, जालंधर को पांचवीं की पुस्तकों के मुद्रण व आपूर्ति के वर्क आर्डर जारी किए हैं।

कक्षा चौथी, पांचवीं एवं तीसरी की पाठ्य पुस्तकें नूंह व सिरसा जिलों में जिला स्तर पर पहुंच गई हैं। इनकी आपूर्ति स्कूल स्तर पर शुक्रवार से ही आरंभ कर दी जाएगी। 14 से 21 फरवरी तक से नूंह, पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम, 22 से 28 फरवरी तक सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद व कैथल, पहली मार्च से 9 मार्च तक सोनीपत, पानीपत, करनाल, रोहतक, 10 से 17 मार्च तक कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला तथा 18 से 25 मार्च तक भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिलों में पुस्तकों की आपूर्ति की जाएगी।

खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर्स के मांगे आवेदन

हरियाणा खेल विभाग ने खेलो इंडिया को राज्य के अन्य स्थानों पर पहुंचाने की पहल करते हुए ‘खेलो इंडिया स्माॅल सेंटर (केआईसी) सरकारी संगठन स्थापित करने के लिए खेलो इंडिया के पास्ट पैरा चैम्पियन एथलीट्स से आवदेन आमंत्रित किए हैं। खेल विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि स्माल सेंटर्स खोलने के खेलो इंडिया के पास्ट पैरा चैम्पियन एथलीट संबंधित जिला खेल अधिकारी कार्यालय में 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button