
9 से 11 मार्च तक आयोजित होगा दूसरा सांसद खेल महोत्सव
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दूसरा सांसद खेल महोत्सव आगामी 9 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस खेल महोत्सव को इस बार अधिक भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसमें पिछले वर्ष की अपेक्षा दोगुने खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री लघु सचिवालय में दूसरे सांसद खेल महोत्सव को लेकर जिला के अधिकारियों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पिछली बार गर्मी के मौसम में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस बार मार्च के महीने में मौसम भी सही है। ऐसे में खिलाड़ियों की भागीदारी भी दोगुनी की जाए। उन्होंने कहा कि पिछली बार दस खेलों में 3100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस बार खेलों की संख्या 13 कर दी गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि पिछले सांसद खेल महोत्सव में एथलेटिक्स में सात इवेंट थे। वहीं अब इन्हें दस कर दिया गया है। इस अवसर पर फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, उपायुक्त विक्रम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम पलवल शशि वसुंधरा, डीएसओ देवेंद्र गुलिया सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।