
अल सुबह धरना स्थल पर पहुंचे डिप्टी स्पीकर, समस्या फोन पर सुनी
हिसार-बरवाला स्थायी मार्ग को लेकर बरवाला रोड़ बचाओ संघर्ष समिति का धरना आज 10वें दिन में प्रवेश कर गया। आज विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सुबह-सुबह ही ग्रामीणों के धरना स्थल पर आने से पहले ही धरना स्थल पर पहुंच गए। वहां उन्होंने समिति अध्यक्ष ओ.पी. कोहली से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि आपकी जो भी मांग पत्र है वह मुझे दें, मैं इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करूंगा। जब थोड़ी ही देर में एडवोकेट ओ.पी. कोहली व ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचे तो रणबीर गंगवा धरना स्थल से जा चुके थे। उनसे फोन पर उन्होंने बताया कि वे जल्दी में थे और चंडीगढ़ जाकर मुख्यमंत्री से इस बारे में बात करेंगे। इसके बाद एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने समिति का ज्ञापन पत्र व नक्शा इत्यादि डिप्टी स्पीकर के व्हाट्सएप पर भेज दिया और उनसे मुख्यमंत्री से इस बारे में बात करने की गुजारिश की। वहीं आज धरने पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी लगातार धरने को अपना समर्थन दे रहे हैं। समिति अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने बताया कि आज दूसरे दिन भी बरवाला विधायक जोगीराम सुबह ही धरना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों का पूर्ण समर्थन करने की अपनी बात दोहराई। धरना स्थल पर वॉक्सवेगन के मालिक प्रदीप नेहरा भी पहुंचे और उन्होंने अपनी पुत्रवधु संजना सातरोड की ओर से धरने को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।