
नूंह में अवैध कॉलोनी से हटाया निर्माण
केएमपी और अब मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे के चालू होने से नूंह के साथ लगती जमीन के भाव आसमान छूने लगे हैं। इसके बाद अवैध प्लॉट काटने का धंधा भी बढ़ गया है। प्रॉपर्टी डीलर खेती की जमीन में प्लॉट काट रहे हैं। हालांकि प्रॉपर्टी डीलर माफिया पर जिला नगर योजनाकार विभाग सख्ती बरत रहा है। जिले में पिछले कई दिनों से पीला पंजा लगातार अवैध निर्माण को ढहा रहा है। जिला नगर योजनाकार विभाग जिले में उन तमाम अवैध प्लाॅट पर पीला पंजा चला रहा है, जिन्होंने नियमों को ताक पर रखकर प्लाट काटे हैं। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को भिरावटी गांव में प्रॉपर्टी डीलर सरवर खान के आशियाना ग्रुप द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाया। आशियाना ग्रुप द्वारा करीब 28 एकड़ में यह अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। सूचना के आधार पर आशियाना ग्रुप को नोटिस दिया गया, उसके बाद जिला नगर योजनाकार विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि 3 साल पहले भिरावटी गांव की जमीन पर पानी भरा हुआ रहता था। नगर योजनाकार विभाग भूमि की रूपरेखा तैयार नहीं कर पा रहा था। अवैध प्लॉट पर पीला पंजा चलने से प्रॉपर्टी माफिया में हड़कंप है। जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि पिछले कई दिन से नूंह जिले में अलग-अलग इलाकों में अवैध निर्माणों को ढहाया जा रहा है। नूंह शहर, तावडू शहर तथा जिले के अलग-अलग इलाकों में अब तक तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध कालोनियों की शिकायत मिलेगी, वहां कार्रवाई की जाएगी।