
चेसिस नंबर से पता चला भरतपुर की है बोलेरो
भिवानी में जले शव मिलने का केस अब राजस्थान पुलिस के हवाले
बोलेरो गाड़ी में जिन दो लोगों के जले हुए शव मिले थे, उनकी पहचान हो चुकी है। इस बीच, पुलिस ने बताया कि चेसिस नंबर के आधार पर यह पता चला कि गाड़ी भरतपुर की है। यहां के गोपालगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
गौर हो कि भिवानी के बारवास गांव की बणी (जंगली क्षेत्र) में जली हुई बोलेरो गाड़ी में जले हुए दो शव मिले। दोनों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी जुनैद व नासिर के तौर पर की गई है। ये दोनों गांव घाटमिका के निवासी थे। दोनों ड्राइवरी करते थे। इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट इनके परिजनों ने बुधवार को दर्ज कराई थी। गुमशुदगी के 24 घंटे बाद लगभग 200 किलोमीटर दूर भिवानी में इनके शव मिले। अधिकारियों ने बताया कि भरतपुर पुलिस को भिवानी बुलाया गया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने जले हुए शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
बोलेरो गाड़ी को भी राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया। अब राजस्थान पुलिस ही मामले की जांच करेगी। गौर हो कि मृतकों के परिजनों ने गौरक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में लोहारू के डीएसपी जगत सिंह मोर ने कहा, ‘सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अब इस सारे मामले का आगे का अनुसंधान राजस्थान पुलिस करेगी।’
आशंका है राजस्थान से ही कोई पीछा कर रहा हो
सारे मामले को गौ-तस्करी व बजरंग दल से जोड़े जाने के सवाल पर लोहारू के डीएसपी ने कहा कि यहां के लोग शांतिप्रिय हैं स्थानीय लोगों की संलिप्तता प्राथमिक दृष्टि में नहीं पाई गई है। आशंका है कि राजस्थान से ही कोई व्यक्ति इनका पीछा कर रहा हो।
राजस्थान पुलिस को पूरा सहयोग : एसपी, नूंह
गुरुग्राम (निस) : नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि इस संबंध में राजस्थान पुलिस को हरियाणा पुलिस द्वारा तुरंत सूचना दे दी गई थी। एसपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस को हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने हरियाणा पुलिस की भूमिका पर उठे सवालों पर कहा कि ऐसी खबरों में कोई दम नहीं है।