
हरियाणा-यूपी के अधिकारियों ने की जमीन की निशानदेही
यमुना तटबंध के अंदर अवैध खनन का मामला
पानीपत के गांव पत्थरगढ़ के किसानों की जमीन पर यूपी के ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से खनन करने की शिकायत पर शुक्रवार दोपहर को समालखा एसडीएम अमित कुमार, बापौली के नायब तहसीलदार कैलाश चंद, कानूनगो नरेश कुमार और पटवारी सुरेंद्र जमीन के रिकार्ड को लेकर यूपी के कैराना में एसडीएम शिव प्रसाद यादव के कार्यालय में पहुंचे। पानीपत जिला के अधिकारियों ने कैराना एसडीएम कार्यालय में वहां के अधिकारियों के साथ यमुना में किये जा रहे खनन वाले क्षेत्र की निशानदेही करने को लेकर बैठक की। उसके उपरांत यूपी के जिला शामली के एडीएम संतोष कुमार, एसडीएम कैराना शिव प्रसाद यादव, यूपी के खनन अधिकारी वशिष्ट यादव वहां से पानीपत के अधिकारियों के साथ यमुना तटबंध के अंदर पहुंचे और वहां पर दोनो प्रदेशों के अधिकारियों की मौजूदगी में दीक्षित अवार्ड के अनुसार जमीन की निशानदेही की गई। इसमें पानीपत के गांव पत्थरगढ़ व नवादा के किसानों की करीब 600 फुट तक जमीन पर अवैध रूप से खनन किया हुआ मिला है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसडीएम समालखा अमित कुमार ने बताया कि पानीपत की खनन अधिकारी कमलेश का यहां से तबादला हो चुका है। नये खनन अधिकारी के आने के बाद यमुना में पानीपत जिला के किसानों कि जमीन से कितने रेत का खनन किया गया है और उसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगाी। उसी के अनुसार यूपी के खनन करने वाले ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।