
चौ. खुर्शीद अहमद ने दिया प्रदेश के विकास में अहम योगदान : दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि मेवात के चौधरी खुर्शीद अहमद हरियाणा की राजनीति में जाने-माने नाम हैं। उन्होंने न केवल मेवात बल्कि हरियाणा के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जो याद रहेगा। दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को नूंह के जिला मुख्यालय पर पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत चौ. खुर्शीद अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पीजीआई रोहतक की नींव भी खुर्शीद अहमद के योगदान से ही रखी गई थी। उनकी सोच व उनके संस्कार एक धरोहर हैं जिसको सहेजने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि स्वर्गीय खुर्शीद अहमद के नक्शे कदम पर उनके बेटे आफताब अहमद जनता की सेवा कर रहे हैं। आफताब अहमद ने पिछले कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मिलकर विकास के लिए काफी कार्य मेवात व प्रदेश में किए थे, अब फिर कांग्रेस सरकार बनने को है तो कलम फिर आफताब अहमद, उदयभान और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ में होगी तो मेवात के विकास के पहिए को रफ्तार दी जाएगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने चौ. खुर्शीद अहमद के साथ अपने अनुभवों का उल्लेख करते हुए कहा कि खुर्शीद अहमद बेहद योग्य नेता व मंत्री थे, उस वक़्त मेवात में जब शिक्षा, स्वास्थ्य का बुरा हाल था तो खुर्शीद अहमद ही थे, जिन्होंने काबिलेतारीफ काम किया।
महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह, पुन्हाना से विधायक मोहम्मद इलियास, फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान इंजीनियर, फरीदाबाद एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि खुर्शीद अहमद के विकास कार्यों के लिए फरीदाबाद व राज्य के लोग उन्हें आज भी याद करते हैं और गुरुग्राम व फरीदाबाद जैसे शहर उनकी योजनाओं की ही देन हैं। वहीं खुर्शीद अहमद के पुत्र विधायक एवं हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता आफताब अहमद ने कहा कि एक बेटे के रूप में वे भाग्यशाली रहे कि उन्हें अपने पिता से बहुत कुछ सीखने को मिला। वहीं पीसीसी सदस्य मेहताब अहमद ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके वालिद चौधरी खुर्शीद अहमद की कमाई है कि लोग उनके परिवार को इतना प्यार प्रेम करते हैं।
इस दौरान रिटायर्ड जस्टिस निर्मल यादव, पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक शहीदा खान, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पीसीसी सदस्य मेहताब अहमद, इजराइल कोट, डॉ. शमसुद्दीन धौज, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, अख्तर हुसैन, गिर्राज ढींगरा, अंजुम अहमद, जावेद अहमद सोहना, तैयब हुसैन भीमसीका, अमन अहमद, बलजीत डागर, शरीफ पीसीसी मेंबर, इशाक मोहम्मद एडवोकेट, मक़सूद अहमद, इब्राहिम इंजीनियर, प्रदीप खटाना, सतबीर पहलवान, मौलाना खालिद, मौलाना शेर मोहम्मद, मुफ्ती जाहिद, मुफ्ती सलीम, मुफ्ती तारीफ, आसिफ चंदेनी, मदन तंवर, अविजीत सिंह एडवोकेट, रिटायर्ड कर्नल महमूद, प्रोफेसर रफीक, हाजी इरशाद धौज व अन्य मौजूद रहे।