
बगीचे में महक रहीं गुलाब की 831 किस्में
राज्यपाल ने किया शुभारंभ, सांसद व मेयर ने भी किया संबोधित
शहर में तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल का शुक्रवार को आगाज हो गया। पंजाब के राज्यपाल और नगर प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इसका उद्घाटन किया।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि सभी क्षेत्रों के लोग यहां का आनंद ले सकते हैं और सभी आयु समूहों
के लिए फूलों और सांस्कृतिक
वस्तुओं के विभिन्न शो का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल गुलाबों की भव्यता और प्रकृति के मेगा उत्सव को याद करने का एक तरीका है। समारोह में सांसद किरण खेर ने इस बार यहां खूबसूरत लाइट एंड साउंड शो आयोजित करने के लिए निगम की काफी सराहना की।
मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि रोज गार्डन में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उत्सव को लाइव बनाने के लिए नई सांस्कृतिक गतिविधियों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बगीचे में गुलाब की 831 किस्में देखने को मिलेंगी।
जबकि ब्रास और पाइप बैंड प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, बॉलीवुड (जूनियर) कलाकारों का शो, सांस्कृतिक संध्या और मुख्य रूप से लाइट एंड साउंड शो इस शो इसके अतिरिक्त आकर्षण हैं। मेयर ने कहा कि इस बार निगम ने फूड कोर्ट के लिए जगह दी है।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल के दौरान साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है। वहीं, एरिया पार्षद सौरभ जोशी ने कहा कि यह शहरवासियों के लिए नगर निगम द्वारा आयोजित मेगा शो है।
समारोह में राज्यपाल प्रधानसचिव राखी गुप्ता भंडारी, गृह सचिव नितिन कुमार यादव, वित्त सचिव विजय नामदेवराव, निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, सीनियर डिप्टीमेयर कंवरजीत सिंह राणा, डिप्टी मेयर हरजीत सिंह मौजूद थे।