
पेंशन बहाली के लिए होगा आंदोलन, संघर्ष समिति का ऐलान
हरियाणा में ओल्ड पेंशन बहाली की मांग को लेकर पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समिति ने 19 फरवरी को पंचकूला से कूच करके मुख्यमंत्री आवास के घेराव का ऐलान किया है।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा सरकार लंबे समय से ओल्ड पेंशन बहाली के नाम पर कर्मचारियों को गुमराह कर रही है। वर्ष 2014 में हुए चुनाव के दौरान गठबंधन की सहयोगी जजपा ने इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था।
उन्होंने बताया कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के सहयोग से हरियाणा में संघर्ष समिति द्वारा लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है। धारीवाल ने बताया कि प्रदेश में दो लाख से अधिक कर्मचारी सरकार के इस एकतरफा फैसले के कारण पिस रहे हैं। पीबीएसएस द्वारा 19 फरवरी को पंचकूला में विशाल रोष प्रदर्शन किया जाएगा।