
जाट स्कूल ने मनाया खेल उत्सव
जाट हाई स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में वार्षिक खेल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जाट शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल एवं जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा संयुक्त रूप में करवाया गया। इसमें मुख्य अतिथि विधायक लीला राम थे। स्कूल सोसाइटी प्रबंधक समिति के संयोजक सतवीर मलिक, जाट शिक्षा समिति के पूर्व प्रधान बलवान कोटड़ा, एडवोकेट जयप्रकाश जागलान, अवतार सिंह चीका, सूरज सहारण, राजेंद्र ढुल पाई ने मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथि हरपाल सिंह, रतन चंदाराना एवं कई गांव के सरपंच भी पहुंचे थे। मुख्य अतिथि ने ध्वज फहरा कर, शांति के प्रतीक कबूतर व गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने 5 लाख रुपए की धन राशि शिक्षा के विकास के लिए देने की घोषणा की। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए। इस मौके पर जाट कॉलेज के प्राचार्य भीम सिंह चहल, जाट आईटीआई प्राचार्य कुलदीप गोपेरा, जाट बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार ढिल्लों भी मौजूद थे।